अंग्रेजी चैनल मोदी को सांप्रदायिक और मुस्लिम विरोधी कहते नही थकते । परन्तु मोदी के वक्तव्यों को यदि देखा जाय तो निष्कर्ष इसके विपरीत निकलता है । मोदी कभी हिन्दू-मुस्लिम कि बात नहीं करते । न हीं जाति की राजनीती करते हैं । और न हीं कभी किसी जाति विशेष के लिए किसी छूट की बात करते हैं । मोदी केवल गुजरात और गुजराती अस्मिता की बात करते हैं । गुजरात और गुजराती में सब लोग आ जाते हैं । और इस प्रकार सबको एक सूत्र में बांध देतें हैं । यही सच्ची पंथ निरपेक्षता है ।
राष्ट्रिय स्तर पर भी इस नीति को अपनाने की जरूरत है । हमें भारतीयता के सूत्र में सबको बांधने की जरूरत है । हम पहले भारतीय हैं फिर कुछ और । जाति और पंथ की बात करने की जरूरत ही क्या है । केवल भारतीयता की बात करें । यही पंथ निरपेक्षता है और यही राष्ट्रवाद है । जय हिंद ।